Live India24x7

मातृशक्ति संगठन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु कावड़ यात्रा संपन्न

सशक्त नारी ही भारत को समर्थ बनाएगी  विधायक नीना वर्मा

मातृशक्ति संगठन कावड़ यात्रा संपन्न विधायक श्रीमती वर्मा हुई शामिल

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार ! मातृशक्ति संगठन द्वारा  महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ । कावड़ यात्रा में महिलाओं ने स्थानीय लालबाग धार से मां नर्मदा का जल भरकर  प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर के अधिष्ठाता बाबा भगवान धारनाथ  का जलाभिषेक किया और नगर में जनमानस के सुख,  शांति और समृद्धि की कामना की गई ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि नारी शक्ति धार्मिक रूप से भी सशक्त बने एक सशक्त महिला ही शक्तिशाली और समर्थ भारत का निर्माण कर सकती है,  आज की वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए महिलाओं की धार्मिक सशक्तता आवश्यक है । वही  मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष पप्पी मकवाना ने बताया कि मातृशक्ति संगठन महिला स्वालंबन और आत्मनिर्भर बनाने उनके  सशक्तिकरण हेतु सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहा है, महिलाओं के धार्मिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से इस कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, मातृशक्ति संगठन अध्यक्ष पप्पी मकवाना, संयोजक अनिल जैन बाबा, रेखा सोलंकी, गोपी बोरदिया, सावित्री रिंगनोदिया, रेखा सिसौदिया, शोभा ठाकुर, ज्योति राठौर, ललिता राठौर, बिंदिया, गंगाबाई आदि सहित हजारों की संख्या में महिला मातृशक्ति सम्मिलित हुई ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7