Live India24x7

भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में नगरी प्रशासन

 आवास मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागड़ी को दिया गया ज्ञापन अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व माननीय श्रम मंत्री महोदय को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है जिसमें कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रघुराज नगर एसडीम राहुल सिलादिया ओ सोपे गया l जिसमें अप्रैल माह में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का वेतन पुनरीक्षण किया गया था l जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावशील होनी थी l लेकिन वह प्रभावशील नहीं हो पाई इसके संबंध में भारतीय मजदूर संघ ने ही इसका आह्वान सरकार से वेतन बढ़ाने के लिए किया था जिसको सरकार श्रम विभाग ने स्वीकार किया था l

भारतीय संघ के ज्ञापन कार्यक्रम में उनकी रही उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के प्रवेश कार्य समिति सदस्य शिवेंद्र मिश्रा विभाग प्रमुख मगनलाल वाल्मीकि अध्यक्ष अनिल कुशवाहा जिला मंत्री एडवोकेट पदमधर द्विवेदी नगर निगम श्रमिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश दुबे महामंत्री सुभाष पांडेय उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह आदित्य तिवारी धीरेंद्र गुप्ता फाउंडर मेंबर पुरुषोत्तम गौतम बीड़ी मजदूर संघ के अध्यक्ष वसीक अहमद बादशाह तरुणेन्द्र सिंह राजकुमार शुक्ला संविदा सपोर्ट आउटसोर्स कर्मचारी संघ जिला संयोजक धर्मदास तिवारी मनीष पांडे भारत प्रसाद पांडे अरुण कुशवाहा धीरज कुमार गुप्ता महेश प्रताप सिंह शिव अरुण संतोष सेन संजय पांडे सत्यनारायण सोनी कौशल यादव राजकुमार मिश्रा संजय पांडे सोहन बनाफर मंगलेश्वर सिंह राजेश सेन राजकुमार बुनकर धीरेंद्र केवट केशव विश्वकर्मा राजेंद्र शुक्ला लाल शुक्ला अंकित सिंह अशोक तोमर राम अभिलाष शुक्ला आदि कर्मचारी श्रमिक उपस्थित रहे l

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज