Live India24x7

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर जयंती दिव्य धाम पर बैठक

धार, ब्यूरो चिप सुनील कुमार विश्वकर्मा

सरदारपुर ।जयंती माता श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर माँ जयंती दिव्य धाम परिसर मे समिति के सदस्यों ने बैठक आयोजित की गई जिसमे कथा दिनांक 3 जून से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन होगा। कथा का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 10:30 से शाम चार बजे तक किया जाएगा ,इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को समिति की बैठक हुई बताया गया कि कथा का आयोजन आचार्य पं.देवकीनंदन जी शास्त्री (कानवन बीड़ वाले) के सानिध्य में किया जाएगा जो 9 जून तक चलेगा। महायज्ञ शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में कथा के खर्च,प्रसादी वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई।महायज्ञ के ध्वजारोहण से लेकर पूर्णाहुति तक की रूपरेखा तैयार की गई एवं आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा बनाकर विस्तार योजना पर चर्चा की गई। बैठक मे समिति के सदस्यों सहित सहयोगी गांव चिराखान, पदमपुरा, जयंती माता, चोटिया बालोद के श्रृद्धालु शामिल हुए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज