Live India24x7

ऊन में एक दिवसीय आनंद अल्पविराम परिचय कार्यशाला का हुआ आयोजन

  1. लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन

खरगोन जिले के ग्राम ऊन सेक्टर की आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय आनंद अल्पविराम परिचय कार्यशाला 29 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन में आयोजित किया गया। इसमें 80 आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अतिथि ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ प्रकाश कुमार मंडलोई ने कहा कि यदि हम स्वयं आनंद में रहेंगे तो अपने घर परिवार एवं आसपास के वातावरण को भी आनंदमय बना सकते है। इसलिए हमेशा आनंद में रहना चाहिए।

 

  1. जनपद सदस्य विजय चौहान ने कहा सकारात्मक सोचे। काम को बोझ नहीं बल्कि जिम्मेदारी और अवसर समझकर करना चाहिए। काम में आनंद और आनंद में काम करना चाहिए। ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर भारत सिंग डाबर, खंड विस्तार प्रशिक्षक श्री दिनेश मालवीय, ब्लॉक प्रोजेक्ट मेनेजर ठाकुर संदीप सिंह कुशवाह, श्री अशोक दसोंधी ने भी अपने विचार रखे। राज्य आनंद संस्थान के डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम लीडर केबी मंसारे ने जीवन का लेखा जोखा सत्र लिया और मदद करने वालो के प्रति कृतज्ञता का भाव रखने और निरंतर लोगो की मदद करने से जीवन में आनंद का संचार होने की बात कही। आनंदम सहयोगी पप्पू यादव ने कष्ट देने वाले को माफ करने और जिसको कष्ट दिया है उससे माफी मांग लेने पर तनाव दूर होने की बात कही। इसके पूर्व मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे ने आनंद विभाग और राज्य आनंद संस्थान का परिचय दिया। आनंद की ओर सत्र लिया एवं सभी प्रतिभागियों का परिचय लिया। जिसमे नाम, बचपन का नाम और अपनी अभिरुचि सभी ने बताई। अंत में सभी को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। आनंदम सहयोगी रमेश चक्रवेदी ने सभी का पंजीयन किया।
liveindia24x7
Author: liveindia24x7