Live India24x7

सावन के दूसरे सोमवार को मां नर्मदा तट मालपुर घाट से कंचनपुर तक निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा 

भगवान भोलेनाथ की सजीव झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

शहपुरा– मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम कंचनपुर स्थित शिव मंदिर में कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा से जल लाकर सावन सोमवार को जलाभिषेक जाता है | वहीं इस साल भी श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के दिन सुबह से कांवड़िये अपने-अपने कांवड़ में जल भरने 30 किमी दूर कनई – नर्मदा संगम मालपुर घाट पहुंचे। जहां से अपने -अपने कांवड़ में मां नर्मदा का पवित्र जल भरकर मालपुर से डुंगरिया ,अमेरा ,बड़झर, अमठेरा, बरगांव, करौंदी, बांकी होते हुए डीजे व बैंड-बाजे के साथ पदयात्रा कर कंचनपुर पहुंचे | जहां पर ग्रामीणों द्वारा कांवड़ियों का धूमधाम से स्वागत किया गया | तत्पश्चात भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया | वहीं भंडारे का भी आयोजन किया गया था इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे | कांवड़ियों सहित ग्रामीणों ने अंत में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किये | इस भव्य कांवड़ यात्रा बड़ी संख्या में कांवरिये व ग्रामवासी रहे |

 

शिवजी व उनके गणों की वेशभूषा में सजीव झांकियां बने आकर्षण का केंद्र

 

कंचनपुर के ग्रामीणों द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा में भूतभावन भगवान भोलेनाथ सहित उनके गणों की वेशभूषा में सजे शिव भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7