कन्नौद में एलआईसी के नवीन परिसर कार्यालय का शुभारंभ विधायक शर्मा ने फीता काटकर किया
कन्नौद। सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का कार्यालय नवीन भवन हाईटेक परिसर में स्थानांतरित हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक पं. आशीष शर्मा एवं अधिवक्ता श्याम शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया एवं नवीन कार्यालय में पूजन अर्चना कर कार्य की शुरुआत की गई। इस अवसर पर एलआईसी कर्मचारी एवं भीमा धारक भी उपस्थित थे। शाखा प्रबंधक आशुतोष शर्मा ने बताया कि नवीन परिसर में एलआईसी ऑफिस का स्थानांतरित होने पर आम नागरिक को काफी सुविधा एवं पार्किंग व्यवस्था भी मिलेगी। और पालिसी धारक एवम आम नागरिक को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा । नवीन परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था ।
शाखा प्रबंधक आशुतोष शर्मा, सहायक शाखा प्रबंधक सुमरन मीणा, प्रशासनिक अधिकारी लालसिंह तोमर, महेंद्रसिंह शेखावत, एसबीए आनंद दुबे, विकास अधिकारी मांगीलाल कीर, रतनलाल रायकवार, ओमनारायण व्यास, संजय गुप्ता, लियाफी मंडल सचिव महेंद्र गलेदार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान संतोष कछवाये, दिलीप सेन, सुभाष गुर्जर, रामनिवास भाकर, पिंटू विश्वकर्मा, अनिल नागर, मनीषा मीणा, विजेंद्र सिंह राणा, प्रवीण दुबे, आशीष सोलंकी, रामाधार बकोरे आदि उपस्थित थे।
फ़ोटो 01 विधायक आशीष शर्मा नवीन परिसर का फीता काटकर नवीन परिसर का शुभारंभ करते हुए ।