मगरखेड़ी शाला प्रबंधन समिति से लिए गए खाद्य सामग्री के नमूने
लाइव चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।
आम जनता को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री तैयार करने एवं विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कड़ी में 30 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने तहसील कसरावद के अंतर्गत शाला प्रबंधक समिति प्रा.वि. एवं मा.वि.ग्राम मगरखेडी के हस्ते खाद्य पदार्थ चावल, गेंहू का आटा एवं सोयाबीन तेल के नमूने संग्रहित किये हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल आवास्या ने बताया कि यह नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जॉच जांच में खाद्य सामगी के नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित एजेन्सी के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।