कटनी निवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं वर्तमान में सबसे ज्यादा मरीज उल्टी दस्त से ग्रसित आ रहे हैं
कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट
जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवार पहाड़ी से लगे हुए करीब दर्जनों गांव के मरीज जो की उल्टी दस्त से परेशान होकर 108 एम्बुलेंस को फोन लगाकर सबसे पहले प्राथमिक उपचार हेतु निवार स्वास्थ्य केंद्र ही भेजा जाता है जिसमें आज उमरिया पान स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सभी गांव में शिविर लगाया गया था जिसमें आज 30/7/024को खिरसारू गांव सैलारपुर पंचायत में स्वास्थ्य अमले के भ्रमण के दौरान करीब तीन मरीज उल्टी दस्त से परेशान होकर जिसे उमरिया स्वास्थ्य केंद्र हमले द्वारा निवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस 108 द्वारा भेजा गया जहां पर पदस्थ नर्सों द्वारा मरीजों से शिविर में पहुंचने के कोई दस्तावेज मांगे जो न होने के कारण मरीजो का इलाज करीब 1 घंटे बाद हो सका पदस्थ नसों द्वारा शिविर से आए मरीजों की दी गई दवाओ की पूर्ण जानकारी लेने के बाद ही उपचार किया गया बढ़ते हुए उल्टी दस्त के प्रकोप से निपटने के लिए माननीय कलेक्टर महोदय को गांव-गांव शिविर लगाने की आवश्यकता है ताकि उल्टी दस्त जैसी महामारी प्रकोप से बचने के लिए मरीजों को गांव में ही उचित उपचार मिल सके