Live India24x7

गोवंश की पिकअप पकड़ी

खरगोन जिले के थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, पिकअप वाहन

MP11G6225, जिसमे क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश है जो थोड़ी देर के बाद रेहगांव आदर्श पब्लिक स्कुल के पास ग्राम अंदड से होकर गुजरने वाली है । मुखबिर की सूचना पर

 

पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गई व पिकअप वाहनो के आने का इंतजार किया गया ।

 

मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन MP11G6225 को रेहगांव आदर्श पब्लिक स्कुल के पास ग्राम अंदड पर नाकाबंदी कर रोका गया व उसमे बैठे 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया । पकड़े गए पिकअप वाहनो को चेक करने पर पिकअप वाहन क्रूरतापूर्वक 02 गाये व 04 केड़ी भरे हुए पाए गए । पकड़े गए पिकअप वाहन चालक व उसमे बैठे दो अन्य व्यक्तियों से गौवंश परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेजों का पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया ।

पकड़े गए पिकअप वाहन मे बैठे तीनों व्यक्तियों से उनका नाम नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने पेमा पिता झबरसिंह भील, मुकेश पिता सरदार चौहान एवं दशरथ पिता खुरोबसिंग चौहान का होना बताया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7