Live India24x7

नगर पालिका खरगोन ने क्षतिग्रस्त हो गये भवनों को हटाया ।लाइव चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।

क्षतिग्रस्त हो गये भवनों को हटाने की कार्यवाही स्वयं करें भवन मालिक-नपा सीएमओ

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा 29 जुलाई कोे समय-सीमा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में नगरपालिका परिषद खरगोन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त भवनों को हटाया गया। नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 221 के तहत कार्यवाही करते हुए नगर के वार्ड क्रमांक-13 के भावसार मोहल्ले में श्री गजानन पिता उंदरीया भावसार, वार्ड क्रमांक-15 के सराफा बाजार में श्री राधाकृष्ण पिता हीरालाल महाजन, एवं भाटवाड़ी मोहल्ला में श्री मोहन महाजन, वार्ड क्रमांक-10 के माली मोहल्ला में श्री निर्मल तोमर, वार्ड क्रमांक-28 के नूतन नगर मे श्री अजय गुप्ता के क्षतिग्रस्त भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही की गई है।  

 मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसे समस्त भवन मालिक जिनके भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। वे स्वयं तत्काल उन्हें हटाये जाने की कार्यवाही करें ताकि किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि ना हो और कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सके। इस प्रकार सम्पूर्ण नगर पालिका सीमाक्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इस दौरान क्षतिग्रस्त भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही में नगर पालिका के उपयंत्री श्री मनीष महाजन, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री महेश वर्मा, उपयंत्री श्रीमती शिवानी पाटीदार, उपयंत्री श्रीमती अंकिता गौतम एवं नगर पालिका के समयपाल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज