Live India24x7

भाजपा नेता विजय तिवारी का जन्म दिन कार्यकर्ता ने मान्या बड़े धूमधाम से

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतनl

आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय तिवारी जी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक मनाया। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,धवारी में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे विजय तिवारी जी के हाथो से महाआरती की गई ,इसके बाद जिला पंचायत ऑफिस के सामने पांच वृक्ष उनके हाथों से लगवाया गय जो एक पेड़ मां के नाम की कड़ी की निरंतरता बनाए रखने में सहभागी बनें । इसके पश्चात उनके शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंदिर में तिवारी के हाथों केक कटवाया और प्रसाद वितरण सभी श्रद्धालुओं में किया गया सभी लोगो ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना भगवान से की और फूल माला गुलदस्ता से उनको बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाया। संपूर्ण आयोजनकर्ता ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री जितिन यादव जी और मोर्चा के जिला कार्यकारणी सदस्य सुनील यादव रहे । प्रमुख लोगो में सुनील शुक्ला,अरुण गर्ग,विपिन त्रिवेदी,अखंड प्रताप सिंह,बृजेश शुक्ला,कमलेश पांडे,विजय गुप्ता, अरुण सोनी,माधव ताम्रकार,रामू सेन,राजाराम यादव,आशीष तिवारी,अंबिकेश यादव,अभिषेक तिवारी,मोहनलाल शर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा,मनोज सिंह,कामता सोनी,राकेश प्रजापति,रमेश यादव,गुड्डा गुप्ता,गुड्डू विश्वकर्मा,सिवकुमार सेन,अर्जुन सेन,अरुण दिवेदी,सुरेश चतुर्वेदी,राजा केवट,नरेश सेन,दीपक जैसवाल,संतोष रैकवार,आनंद मल्लाह,विमलेश केवट,नीतीश वर्मा,विमलेश नामदेव,अरुण दाहिया,विवेक टंडन,दीपक चतुर्वेदी,विक्रम पांडे,रेशू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7