Live India24x7

मिशन शक्ति संकल्प हब फॉर ऐम्पावरमेंट ऑफ वुमेन 100 दिन अभियान को सप्ताह के रूप में मनाया

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा   

 

धार, 31 जुलाई 2024/ संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन अर्न्तगत 100 दिवसीय जागकरूकता अभियान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर धार द्वारा 29 जुलाई से 2 अगस्त तक 7वें सप्ताह के अन्तर्गत समुदाय भागीदारी सप्ताह के रूप में मनाया गया। वन स्टॉप सेंटर पर महिलाओं एवं बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट करवाया गया। प्रशासक, ज्योत्सना सिंह ठाकुर द्वारा वन स्टॉप सेंटर (सखी) पर दर्ज होने वाले किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिका के प्रकरणों की जानकारी की जाने वाली कार्यवाही एवं दी जाने सहायताओं में पुलिस सहायाता आपातकालीन सहायता, आश्रय सहायता, चिकित्सा सहायता, एवं परामर्श सहायता, से अवगत करवाया। साथ ही ग्राम पंचायत जेतपुरा सरपंच वर्दीबाई जगदीश डावर एवं महिलाओं के बीच जागरूकता अर्न्तगत हब फॉर ऐम्पावरमेंट ऑफ वुमेन के द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं मिशन शक्ति के उद्देश्य की जानकारी प्रदान की गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज