Live India24x7

ग्राम पंचायत पनवाड़ा अंर्तगत डावरियापुरा पेसा ग्रामसभा के गठन हेतु प्रस्ताव पारित

खरगोन यशवंत धाकड़ 

सेगांवा जनपद की ग्राम पंचायत पनवाडा के अंतर्गत तीन फलियों की एक पेसा एक्ट

ग्रामसभा के गठन के लिए प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें लगभग 450 मतदाता है। ग्राम पंचायत पनवाडा में कुल 22 फलिये है, इसमें कुल 2600 मतदाता है। ग्रामसभा के गठन के लिए प्रस्ताव प्रक्रिया मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के अनुरूप विधि विधान से संपन्न हुई। 

 

जिला समन्वयक अधिकारी श्री मनीष डुडवे ने पेसा नियम के बारे में सविस्तार से जानाकरी दी। ब्लॉक कार्डिनेटर करण डावर ने पेसा नियम से ग्राम विकास के फायदे बताएं। इस दौरान 250 मतदाताओं द्वारा एकत्र होकर पेसा नियम को ध्यानपूर्वक सुना व कुछ लोगों द्वारा पेसा नियम से संबंधित आवश्यक बातें पूछी गई। जिस पर जिला समन्वयक ने सरलता पूर्वक जवाब देकर ग्रामवासियों को संतुष्ट किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से डावरियापुरा ग्रामसभा के अध्यक्ष श्री नंदलाल डावर को बनाया गया। जिस पर ग्राम पटेल श्री ओमकार पटेल द्वारा माल्यार्पण कर ग्राम के हित कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

ग्रामसभा के प्रस्ताव का फार्म भरवाने में पेसा मोबलाइजर ने सहयोग किया गया। ग्रामवासियों द्वारा ग्रामसभा का सीमांकन कर फार्म पर हस्त सीमांकन बनाया गया। ब्लॉक कार्डिनेटर ने बताया कि जिला समन्यवक के निर्देशानुसार सेगांव ब्लॉक में अभी तक 15 फलियों की ग्रामसभा बनाने के लिए चयन कर लिया गया है और ज्यादा से ज्यादा फलियों की ग्रामसभा बनाने पर जोर दिया जायेगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज