डिंडौरी,
01 अगस्त 2024. सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शमीम ख़ान आज मिड वे ट्रीट पाटनगढ़ अमरकंटक रोड से घरेलू उपयोग के 4 एलपीजी सिलेंडरों के व्यावसायिक दुरुपयोग पर कार्यवाही करते हुए द्वारा चारों एलपीजी सिलेंडरों को प्रबंधक अनीस ख़ान से जप्त कर गैस एजेंसी गाड़ासरई को सौंपा गया। इसके बाद द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनिमय आदेश 2000 के प्रावधानों के उल्लंघन किए जाने का प्रकरण बनाया गया।