Live India24x7

खरगोन से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट. प्रेस नोट

खुशहाली सेवा संस्थान की ओर से साइबर क्राइम हेतु जागरूकता की नई पहल

देश में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है और आप इस इंटरनेट के काले धंधे में फंसते जा रहे है, जिसका शिकार किशोर बच्चो, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बनाया जा रहा है। इसी ज्वलंत मुद्दे पर खुशहाली सेवा संस्थान द्वारा निजी विद्यालय में विधार्थियो के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। संस्था उपाध्यक्ष रमाकांति पटेल, संस्था प्रवक्ता शालिनी गावशिंदे, एडवाइजर आशीर्वाद जैन, सोहिल जैन, सोनम सोनी, अंकिता जैन इन सबके द्वारा साइबर क्राइम की विभिन्न जानकारियों का उल्लेख कर उससे सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए।

विद्यालय के प्राचार्य श्री शैलेन्द्र चौहान, डायरेक्टर श्री अमित गुप्ता, शिक्षिका शीतल यादव तथा अन्य शिक्षकों द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण कार्यशाला रही।

संस्था सदस्यो ने बताया आपके मोबाइल, ईमेल पर पूरे दिन मैसेज और मेल आते रहते है कई लुभावने ऑफर आते है तो कई बार लोन अप्रूवल आदि ये सब अधिकतर अमान्य होते है।

अब तो भारत देश में अन्य देश जैसे कैलिफोर्निया,अमेरिका यहां के हैकर आपकी सोशल मीडिया में अटैक कर रहे है और आपका डाटा लेके आपकी हर एक चीज चुरा रहे है इस वर्कशॉप में डिजिटल अरेस्ट, स्टॉकिंग, ऑनलाइन गेमिंग हैकिंग, AI आदि के बारे में बहुत कुछ बताया गया और सतर्क रहने के लिए बताया गया जिससे आप कभी शिकार नही होंगे।

साथ ही बच्चो तथा उनके अभिभावकों हेतु बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यह आपका कर्तव्य है कि संबंधित व्यक्ति को सूचित करें कि बाल पोर्नोग्राफी (CP)/बाल यौन शोषण सामग्री (CSAM) या यौन स्पष्ट सामग्री का प्रकाशन, संग्रह और वितरण अवैध है और उसे ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज