Live India24x7

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चित्रकूट आयेंगे 

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी 

सतना : प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री कैलास विजयवर्गीय शनिवार 3 अगस्त को सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री विजयवर्गीय 3 अगस्त को प्रातः 7.45 बजे जबलपुर से सडक मार्ग से चलकर वाया और सतना प्रातः 11.45 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री शाम 7.15 बजे चित्रकूट से सडक मार्ग द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 8.30 बजे सतना आयेंगे। सतना से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रात्रि 9.50 बजे महामना एक्सप्रेस से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7