Live India24x7

रेल रक्षा समिति की हुई बैठक

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना

दिनांक 2/8/24 को रेल पुलिस चौकी सतना में रेल सुरक्षा समिति का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश राज के द्वारा उपस्थित रेल रक्षा समिति के सदस्यों को समझया गया की आगामी 15 अगस्त एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन सतना एवं आउटर एवं ऑटो स्टैंड में में नजर आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखें एवं कोई भी संदिग्ध दिखने पर तत्काल सूचित करें रेल रक्षा समिति के सदस्यों को नाश्ता चाय एवं खाने की व्यवस्था भी की गई साथ ही सभी सदस्यों को लेकर स्टेशन भ्रमण भी किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7