Live India24x7

कलश यात्रा के दौरान छत से गिरा सीमेंट का पिलर, युवक की मौत

ग्वालियर। डबरा शहर में रविवार सुबह कलश यात्रा के दौरान छत से सीमेंट का पिलर गिर गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच साल की एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका उपचार ग्वालियर में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के सराफा बाजार स्थित सुमंगला रोड पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे ठाकुर बाबा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इसी दौरान ढीमर मोहल्ले में रथ में बिजली की केबल उलझ गई और छत की दीवार पर रखी सीमेंट के पिलर में फंस गई। इससे घर के बाहर खड़े ध्रुव वैश्य पुत्र सुरेंद्र वैश्य पर पिलर गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पांच वर्षीय पीहू पुत्री मुकेश हिंदूजा भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है।

उसे प्राथमिक उपचार के बाद डबरा अस्पताल से उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

दरवाजा तोड़कर मकान मालिक ने फेंका सामान एफआइआर दर्ज

  • माधौगंज क्षेत्र में एक मकान मालिक ने किरायेदार के कमरों का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर से सामान बाहर फेंक दिया। किरायेदार का आरोप है कि उसने कीमती सामान भी गायब कर दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर माधौगंज थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।
  • सुभाषिनी पेशे से वकील हैं। वह अपने परिवार के साथ माधौगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंग्ले की गोठ में रहने वाले मनोज के मकान में पिछले 22 वर्ष से किराये से रह रही हैं।
  • दो अगस्त को उनके पिता गुना गए। तभी उनके स्वजन की गैर मौजूदगी में मकान मालिक ने मजदूरों को बुलाया, फिर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। सामान घर से बाहर फेंक दिया। पुश्तैनी सोने के गहने व अन्य कीमती सामान गायब कर दिया।
  • इस मामले में माधौगंज थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की थी। इसके चलते कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने एफआइआर के आदेश दिए, तब माधौगंज थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।
liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज