कलेक्टर के तथा जिला आबकारी अधिकारी सतना /मैहर विभा मरकाम के मार्गदर्शन में दिनांक 07 दिसंबर 2024 को वृत्त नागौद के उचेहरा क्षेत्र के ग्राम इटहा खोखर्रा थाना उचेहरा में आरोपी बहोरी प्रजापति पिता अम्मी प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी इटहा खोखर्रा थाना उचेहरा अपने खेत में महुआ से बनी अवैध शराब की फैक्ट्री बना रखा है और भारी मात्रा में शराब का निर्माण कर बिक्री करता है। मुखबिर से उक्त आशय की प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर विधिवत तलाशी लेने पर 66.5 बल्क लीटर अवैध महुआ से बनी हाथ भट्टी मदिरा तथा 15 किलो क्षमता वाले प्लास्टिक के 50 नाग डिब्बे में फर्मेंटेड तत्काल मदिरा निर्माण योग्य महुआ लाहन कुल मात्रा 750 किलोग्राम एवं मदिरा निर्माण हेतु बड़े-बड़े गंजे, भभका इत्यादि पात्र बरामद किया गया।जिसमें 66.5 लीटर महुआ से बनी हाथ भट्टी मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लाहन होना पाया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 85000/- पाया गया।आरोपी मौका देखकर मौके से फरार हो गया आरोपी के पिता ने समक्ष में इस बात की पुष्टि की मेरा पुत्र आरोपी अवैध मदिरा का निर्माण भारी मात्रा में प्रतिदिन करता है।आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क,च एवं 34 (2), का अपराध पाए जाने पर कायमी कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त नागौद प्रभारी आशीष वाटिया, आबकारी उप निरीक्षक अजय श्रीवास्तव तथा सुदर्शन पांडे एवं आरक्षक मंगल दीन कोल, अमित सिंह, आशुतोष तिवारी,सुनील पांडेय की भूमिका महत्वपूर्ण रही हैं।

Author: liveindia24x7



