लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
नागौद की मिट्टी की सुगंध नेपाल में बिखेरेंगे आराध्य
सतना/नागौद की पावन भूमि से अनेक प्रतिभाओं ने नागौद का गौरव देश -देशांतर में बढ़ाया है, इसी उपलब्धि के क्रम को ग्राम -उमरी बृज निवासी आराध्य त्रिपाठी पिता श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने भारतीय टेनिस बॉल अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होकर अपने जिले का नाम और परिवार का नाम और आगे बढ़ाया है। आराध्य त्रिपाठी का चयन नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक 29,12,2024 से दिनांक 01.01.2025 तक पोखरा नेपाल में आयोजित अंडर-19 साउथ एशियन टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 -25 के लिए भारतीय टेनिस बॉल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। आराध्य त्रिपाठी नागौद न्यायालय में पदस्थ अपर लोक अभियोजक श्री बी.के. त्रिपाठी एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिखा त्रिपाठी के छोटे पुत्र हैं। आराध्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच सौरभ सिंह बघेल, बड़े भाई आरग्य त्रिपाठी के सतत मार्गदर्शन सहित अपने परिजनों एवं इष्ट मित्रों को दिया है। आराध्य की इस सफलता पर नाना -नानी डॉ. वाई डी त्रिपाठी , श्रीमती नर्मदा त्रिपाठी एवं परिवार के सदस्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।