Live India24x7

पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो बूथ पर पिलाई गई दवा

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना : पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को सतना जिले में स्थापित 2622 बूथों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। सतना नगर में महापौर योगेश ताम्रकार ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 10 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। अभियान के तहत 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। सतना जिले में 3 लाख 60 हजार 799 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
सडक किनारे घूम रहे बच्चों को भी पिलाई गई पोलियो दवा
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल के तिवारी द्वारा जिले में मॉनिटरिंग दल तैनात किया गया था। दल में शामिल डीसीएम डॉ ज्ञानेश मिश्रा एवं अभिषेक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण किया गया। इस दौरान सड़क के किनारे घूमते मिले बच्चों को पोलियो वैक्सीन कैरियर से दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान में माइग्रेट हो रहे श्रमिकों की गाड़ी रोककर परिवार के साथ जा रहे बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस प्रकार के कुल 12 बच्चों को भ्रमण दल द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज