Live India24x7

सेवा संकल्प ने समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया राजेश राज

सतना सेवा संकल्प द्वारा जिला अस्पताल परिसर में आयोजित 97वें वस्त्र बैंक वितरण कार्यक्रम में रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज ने गरीब परिवारों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सेवा संकल्प के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन जिस तरह से जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी सेवा भावना कहीं और नहीं देखी। राजेश राज ने आश्वासन दिया कि वह सेवा संकल्प के प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस आयोजन ने न केवल गरीब परिवारों को मदद पहुंचाई, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया।
इस दौरान गोविंद बड़ेरिया अध्यक्ष सुरेश बड़ेरिया महामंत्री सतीश वर्मा मधुकर पारेख भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू सतीश सचदेव एड. राजेन्द्र गुप्ता राजेश सोनी अन्नू अग्रवाल मनोज खुशब पाण्डेय सहित उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज