धार, सुनील कुमार विश्वकर्मा 9993756875
चिराखान।गांव के समस्त जायसवाल (कुननगरिया) परिवार द्वारा पितरो की आत्मशान्ति हेतु सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जायसवाल समाज धर्मशाला मे किया जा रहा है । जिसको लेकर सोमवार को भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया। यज्ञ को लेकर भूमिपूजन का कार्यक्रम पं.मयंक शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ करवाया। यजमान के रूप में सपत्नीक शिवनारायण जायसवाल एवं गणेश जायसवाल, उनकी पत्नी उषाबाई जायसवाल,एवं समाजजन शामिल हुए।ग्रामीणों के द्वारा यज्ञ को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है। अभी से भक्तिमय माहौल बनने लगा है।कथा आयोजक गणेश जायसवाल ने बताया कि समाजजनो व ग्रामीणों के सहयोग से 23 से 29 दिसम्बर तक श्रीमद भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर सोमवार को भूमि पूजन व ध्वज स्थापित किया गया है। उन्होने कहा कि मन की शांति के लिए समाज में धार्मिक आयोजन आवश्यक है।कथा आयोजक गणेश जायसवाल ने बताया कि 23 दिसंबर से सप्तदिवसीय संगीतमय श्री मद् भागवत कथा प्रारंभ होगी जो 29 दिसम्बर को समाप्त होगी। इस बीच कलश यात्रा, पंचांग पूजन, वेदी पूजन,सर्व प्रयाश्चित कर्म आवाहान, देव पुजन, पित्र पुजन,गीता पाठ, आंवला पूजन, कल्याणी पूजन, हल्दी-कलश, नगर भ्रमण, धर्मलाठ स्थापन, भक्ति जागरण,पुर्णाहुती, महाप्रसादी सहित कई धार्मिक आयोजन होगे । प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा और उसका परायण पाठ होगा। कथावाचन पं.मयंक शर्मा राजोद के मुखारविंद से दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। भागवत कथा का आयोजन जायसवाल समाज धर्म शाला मे किया जाएगा।आयोजक समिती ने बताया की कथा वाचक पंडित मयंक शर्मा का मंच छ:सौ वर्ग फिट आकार एवं पांच फीट ऊंचाई का रहेगा। इस मंच पर कथावाचक पं.मयंक शर्मा का बैठक स्थल मंच के ऊपर तीन फीट ऊंचे तखत पर रहेगा। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए लगभग तीन हजार छ:सौ वर्ग फीट आकार में पंडाल तैयार किया जाएगा। आवश्यक्तानुसार जिसे बढ़ाया जा सकेगा।भूमि पूजन के अवसर पर शिवनारायण जायसवाल,हरिनारायण जायसवाल,वरदिचंद जायसवाल,कैलाश चन्द्र जायसवाल,भगवतीप्रसाद जायसवाल,निलेश जायसवाल,संजय जायसवाल,घनश्याम जायसवाल, विजय जायसवाल,दिलीप जायसवाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।