Live India24x7

विधानसभा स्तरीय रायसुमारी बैठक संपन्न

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

 

आधा दर्जन से ज्यादा मंडल अध्यक्ष के दावेदार
सतना/नागौद : भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय रायसुमारी बैठक स्थानीय विश्रामगृह नागोद में जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में मंगलवार को संपन्न हुई इस मौके में जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा श्रीमती विमला पांडे अशोक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l
विधानसभा क्षेत्र में पांच मंडल क्रमश नागौद परसमानिया उचेहरा
जसो अटरा शामिल है मंडल अध्यक्षों के चुनाव 15 दिसंबर के पूर्व कराया जाना है नागौद मंडल से जयप्रकाश सिंह सोनू ,अरुण तिवारी ,ध्रुव राज सिंह, पुलकित टंडन ,अमरीश त्रिपाठी, प्रिंस मिश्रा, मनीष पांडे, अभिषेक पांडे कृष्णा, श्रीमती श्रद्धा सिंह के नाम सामने आए हैं इनके अलावा भी कुछ नाम शामिल है जिन्होंने दावा पेश किया है वहीं जसो मंडल से सुनील सिंह ,पीयूष सिंह, पुरुषोत्तम सोनी, विपिन सिंह ,प्रबल प्रताप सिंह, मुनेंद्र गर्ग, कृष्ण शरण सिंह का नाम सामने आया है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज