Live India24x7

शिवपुरा खेड़ा में लगातार तीसरे वर्ष आयोजित होगा नानी बाई का मायरा

अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
चंद्रवंशी अखिल भारतीय क्षत्रिय खाती समाज के तहसील अध्यक्ष संजू फाबिया के नेतृत्व में होगा आयोजन

इंदौर जिले की सांवेर तहसील के शिवपुरा खेड़ा गांव में नानी बाई का मायरा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जाएगा। आयोजनकर्ता और खाती समाज के तहसील अध्यक्ष संजू फाबिया ने जानकारी दी कि यह धार्मिक कार्यक्रम 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चलेगा।
कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का वाचन पुष्प पंडित श्री कपिल जी शर्मा चंद्रावतीगंज के द्वारा किया जाएगा। कथा का आयोजन सांवेर-चंद्रावतीगंज रोड स्थित बेयजी प्रांगण में होगा।
इस आयोजन को लेकर सांवेर और आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है। सर्व समाज द्वारा पिछले दो वर्षों से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है, और इस बार भी इसे भव्य रूप से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज