अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
चंद्रवंशी अखिल भारतीय क्षत्रिय खाती समाज के तहसील अध्यक्ष संजू फाबिया के नेतृत्व में होगा आयोजन
इंदौर जिले की सांवेर तहसील के शिवपुरा खेड़ा गांव में नानी बाई का मायरा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जाएगा। आयोजनकर्ता और खाती समाज के तहसील अध्यक्ष संजू फाबिया ने जानकारी दी कि यह धार्मिक कार्यक्रम 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चलेगा।
कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का वाचन पुष्प पंडित श्री कपिल जी शर्मा चंद्रावतीगंज के द्वारा किया जाएगा। कथा का आयोजन सांवेर-चंद्रावतीगंज रोड स्थित बेयजी प्रांगण में होगा।
इस आयोजन को लेकर सांवेर और आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है। सर्व समाज द्वारा पिछले दो वर्षों से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है, और इस बार भी इसे भव्य रूप से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)