Live India24x7

जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पर्व में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ स्थानीय टाउन हॉल सतना में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में विगत एक वर्ष में राज्य शासन द्वारा लिये गये अनेक निर्णय, महत्वपूर्ण कार्य और उपलब्धियों पर केन्द्रित 50 पैनलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित इस प्रदर्शनी में सशक्त बन रही मध्यप्रदेश की नारी, लोक निर्माण से लोक कल्याण, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अभ्युदय, आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की गारंटी मेडीसिटी, आवासीय भू-खण्ड आधारित निर्माण पर अनुमति अब आसान, हुकुमचन्द्र मिल के श्रमिक बंधुओं की वर्षों बाद पूरी हुई आस, स्टार्ट अप्स को प्रोत्साहन, नगरीय विकास के बडे परिवर्तन, गौ-संरक्षण एवं सवर्धन, शहर-शहर जल स्त्रोतों का संरक्षण, जनजाति समाज को मिल रहा सहारा, निवेश और रोजगार के बढते आसार, गुणात्मक और समावेशी शिक्षा का लक्ष्य, प्रगति पथ पर अनवरत मध्यप्रदेश, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी मध्यप्रदेश, रोजगार के अवसरों का निर्माण, पर्यटन बना मध्यप्रदेश की नई पहचान, बढता निवेश बढता प्रदेश, जनजातीय विरासत को सम्मान, साइबर तहसील से आसान हुए काम, गुणवत्तापूर्ण और व्यवसायिक कौशल पर केन्द्रित शिक्षा, सरकार का संकल्प युवाओं को रोजगार और बेहतर शिक्षा, निजी स्कूलों की मनमानी पर सख्ती, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए संवेदनशील पहल, समृद्ध और खुशहाल किसान बढ रही अन्नदाता की आय, पर्यटन बना मध्यप्रदेश की नई पहचान, बेहतर सुशासन के कडे कदम, कमजोर वर्ग को हर संभव मदद, स्कूल को सुदृढता, कर्मठ पुलिस कर्मियों को सौगात, किसान कल्याण का पूरा हो रहा प्रण, विकास की नई राह नदी जोडो योजनायें, त्वरित निराकरण तत्काल समाधान, शिक्षित होती आगे बढती बेटियां, औद्योगिक विकास के अभूतपूर्व प्रयास, खेल सुविधाओं का निरंतर विकास, महिलाओं को समर्पित श्रावण मास, जननायकों के नाम पर विश्वविद्यालयों का शुभारंभ, उद्योग के लिए नई राहें, श्रीअन्न (मिलेट्स) उत्पादन को प्रोत्साहन, अधोसंरचना विकास को गति, मध्यप्रदेश में पर्यटन का नया अध्याय, जल स्त्रोतों के संरक्षण को समर्पित अभूतपूर्व पहल, चिकित्सा शिक्षा का नये आयाम, सांस्कृतिक धरोहर का पूर्ण सम्मान, स्वास्थ्य शिक्षा में रोजगार के अवसर, बुजुर्गों की सेवा में मध्यप्रदेश सरकार, समृद्धि हो रही विरासत, अन्नदाताओं के साथ हर कदम पर सरकार अन्य योजनाओं का प्रदर्शन पैनलों के द्वारा किया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने की आमजन से अपील की गई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज