Live India24x7

श्री बाबुलाल जी धबाई बखतगढ़ का निधन।

धार, सुनील कुमार विश्वकर्मा 9993756875

बदनावर ।बखतगढ़ गुर्जर समाज के वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ बाबुलाल जी धबाई का निधन हो गया है। आप कन्हैयालाल और गणेश धबाई के पूज्य पिताजी एवं संदिप व धिरज धबाई के दादाजी थे । धबाई परिवार बखतगढ़ के वरिष्ठ महानुभाव होने के कारण स्थानीय निवास पाटीदार मोहल्ले से इनकी अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्थानीय मुक्तिधाम पर पहुंची यहां समाज के वरिष्ठ महानुभावों और आस -पास ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा श्रद्धा सुमन अर्पीत कर श्रद्धांजलि दी गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज