लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना : कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा संभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार मैहर जिले के सिविल अस्पताल में गुरूवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पत्रकार पियूष चतुर्वेदी, अजय सिंह सहित युवाओं ने शिविर में रक्तदान के लिए बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान डॉक्टर की टीम के द्वारा युवाओं को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सरपंच डेल्हा अभिषेक जायसवाल, मुनि चौरसिया उपस्थित रहे।