Live India24x7

अश्विनी अंबेश ने लिया देहदान का संकल्प

अब तक 97 लोगो ने लिया देहदान का संकल्प

सतना देहदानी पूज्यपिता श्रद्धेय बाबूलाल अंबेश एवं संत मोतीराम आश्रम के महंत स्वामी खिम्यादास जी की प्रेरणा से प्रेरित होकर अश्वनी अंबेश ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया

उल्लेखनीय है 17 जुलाई 2022 को बाबूलाल अंबेश के निधन उपरांत परिवार वालों ने बाबूलाल जी द्वारा संत मोतीराम आश्रम द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा करते हुए पार्थिव देह विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा को सौंप गई

आश्रम के सेवादारी अतुल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया महंत स्वामी खिम्यादास जी ने देहदान की अलख ज्योति जगाने का बीड़ा उठाया है स्वामी जी के प्रेरणा से प्रेरित होकर अभी तक लोगों ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया है एवं अभी तक 7 देह मेडिकल कॉलेज को सोपी गई है

अश्विनी अंबेश के देहदान का संकल्प लेने पर उनके निज निवास जाकर अतुल दुबे भाई साहिब प्रहलाद जी, जे.पी. निगम एवं मनोहर मोरयानी ने संकल्प पत्र देकर सम्मानित किया।

श्री पद्मधर पाण्डे, विनोद गेलानी गोपीचन्द कापड़ी,विनोद गुप्ता, वीरेंद्र यादव,मुकेश अग्रवाल, मुरलीधर मोरयानी,नमो नारायण खत्री बिमल मित्रा सभी सेवादरियो ने साधुवाद किया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज