सतना
सरस्वती स्कूल, बनवासी छात्रावास केशवनगर धवारी सतना में सामूहिक हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड के 1 वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त और मातृशक्ति उपस्थित रही जिसमें मुख्य रूप से
उत्तम तिवारी अदित्य प्रयासी, रामकरण , प्रदीप द्विवेदी, रामनरेश मिश्र आचार्यजी कुलदीचा. संदीप, सचीन्द्र शुक्ला, अनुकीय शुक्ला महिला श्रीमती चन्दाली तिवारी, शंकुतला गणेश मिश्रा मोना तिवारी, चन्दन, विनीता तिवारी, अभिलाषा, कामना, भारती, रचना, नीलू, लासी। उभा पाण्डेय, सुमन, सुनैना द्विवेदी, राधा चौरसिया प्रयांश, पप्पू पांडे गैस वाले शैलेंद्र शुक्ला विनायक सोनी दीपक द्विवेदी अरुण गर्ग के अलावा हजारों भक्त सम्मिलित हुए