Live India24x7

जयपुर सिटी में नहीं रुक रही चैन स्नैचिंग:पिछले दो माह में 70 से ज्यादा वारदातें, चैन-पर्स-मोबाइल लूट रहे बदमाश

जयपुर सिटी में पिछले कुछ माह से चेन और पर्स स्नैचिंग की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। जयपुर पुलिस ने पिछले दो महीने में करीब 70 से अधिक स्नैचिंग की वारदातें दर्ज की हैं। मंगलवार और बुधवार को पिछले 24 घंटे में शहर में स्नैचिंग की दो वारदातें हुई हैं। इनमें से एक में चैन नहीं मिली तो स्नैचर्स ने सुहाग की निशानी मंगलसूत्र ही तोड़ ले गए। जयपुर पुलिस ने दोनों केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

चित्रकूट थाना पुलिस ने बताया कि भूरा पटेल नगर में रहने वाली शीलू यादव मंगलवार सवेरे करीब 5 बजे अपने घर के बाहर झाड़ू निकाल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां से गुजरे। शीलू के नजदीक बाइक को कुछ धीमा किया और उसके बाद वापस आगे बढ़ गए। कुछ ही देर में वापस आए और उनमें से एक ने शीलू के गले में पहना मंगल सूत्र तोड़ लिया। उसमें काले मोती पिराए हुए थे धागों में साथ ही सोने का भारी भरकर पैंडेंट था। इस वारदात के बाद जब परिवार के लोगों को सूचना दी गई तब तक काफी देर जो चुकी थी। मंगलवार रात इस बारे में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया।

विश्वकर्मा थाना इलाके में मुरलीपुरा इलाके में किराये पर रहने वाली अर्चना कुमारी विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गई थी। वह अस्पताल पहुंचने वाली थी कि अस्पताल के बाहर भीड़ से होकर गुजरी। श्याम बाबा की यात्रा के कारण पीछे चल रहे यातायात की भीड़ हो रही थी। इसी भीड़ से गुजरने के दौरान अर्चना कुमारी की चेन एक महिला ने तोड़ ली और फरार हो गई। जब तक अर्चना को इसका पता चलता देर हो चुकी थी। आसपास से गुजर रही अन्य महिलाओं ने बताया कि एक महिला अभी भीड़ से दूसरी ओर भागी है। पुलिस थाने जाकर इसकी सूचना दी गई और मंगलवार रात केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7