बैंक से रुपए निकलवाकर घर जा रहे एक 75 साल के बुजुर्ग के बैग में चीरा लगाकर रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग ने सीकर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।
फतेहपुर के रहने वाले बुजुर्ग पूर्ण सिंह ने बताया कि वह सीकर के जाटिया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपए निकलवाकर घर जा रहा था। रास्ते में खाना खाने के लिए एक होटल पर मियां के मोहल्ले में चला गया। होटल से खाना खाने के बाद जब चलने लगा तो अपना रुपए से भरा बैग संभाला लेकिन उसमें रुपए नहीं मिले।
बैग में चीरा लगा मिला। अज्ञात चोर उसके बैग में चीरा लगाकर रुपए चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल योगेश कुमार कर रहे हैं।

Author: liveindia24x7



