Live India24x7

Search
Close this search box.

अरपा बेसिन की बैठक:बराज की धीमी गति पर सीएम के सलाहकार नाराज, बोले- गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करें

मुख्यमंत्री के योजना नीति कृषि एवं ग्रामीण सलाहकार प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक मंथन सभाकक्ष में हुई। उन्होंने अरपा में बन रहे शिवघाट व पचरीघाट में बराज के निर्माण की धीमी गति से नाराजगी जताते हुए कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ दोनों ही बराजों का काम जल्दी पूरा करें। उन्होंने अरपा नदी के रिवाइवल के लिए स्वीकृत कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए । बैठक में उन्होंने कहा कि अरपा सिर्फ नदी नहीं है इसमें बिलासपुर की जनभावना भी शामिल है।

नदी के उद्गम से लेकर संगम तक संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य है ताकि पानी स्वच्छ एवं बारहों महीने पानी रह सके। उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के कराए जा रहे कामों की समीक्षा की। सिंचाई विभाग द्वारा अरपा नदी को जीवंत रखने के लिए अरपा नदी में 20 योजनाओं का निर्माण किया गया है। सीएम के सलाहकार ने कहा कि इन योजनाओं के निर्माण में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर, आशा पांडे सहित कलेक्टर सौरभ कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मिलेट्स की खेती के लिए बनाए कार्ययोजना: सीएम के सलाहकार शर्मा ने कहा कि अरपा बेसिन का क्षेत्र मिलेट्स की खेती के लिए उपयुक्त है। अधिकारी इसके लिए कार्ययोजना बनाएं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7