नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा के वार्ड पार्षदों के चुनाव होकर और परिषद का गठन हुए लगभग 6 माह का समय हो गया है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। भाजपा ने नेता सत्तापक्ष पहले ही घोषित कर दिया था। गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस पार्षद दल नगर पालिका सिवनी मालवा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर अजय बलराम सिंह पटेल को नियुक्त किया है।
पूरे प्रदेश में अजय पटेल सबसे कम उम्र के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए हैं, जिसके चलते कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। नेता प्रतिपक्ष बने अजय पटेल ने बताया कि मुझे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिम्मेदारी सौंपी है, इसका निर्वहन मैं पूर्ण ईमानदारी से करूंगा। मेरा प्रयास रहेगा की मैं जनता के हितों की लड़ाई लड़ने में सफल रहूं। पूर्व में भी हमने नगर पालिका में जनता के हितों की लड़ाइयां लड़ी हैं, लेकिन अब नवीन जिम्मेदारी मिली है जिसके चलते अब दुगुनी रफ्तार से जनता के हित की लड़ाइयां लड़ी जाएगी।



Author: liveindia24x7



