Live India24x7

34 लाख रुपए की लागत से बन रहा कॉलेज भवन:तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, छात्रों को मिलेगी सुविधा

शासकीय महाविद्यालय सेहराई के नवीन भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। महाविद्यालय भवन नेशनल हाइवे 346 ए के किनारे स्थित खलीलपुर गांव में बन रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सन 2018 के उपचुनाव में 3 सड़कों के साथ शासकीय महाविद्यालय की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सरकार द्वारा कस्बे में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कॉलेज भवन का निर्माण 4 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बन रहा है। इसका काम तेजी से चल रहा है।

यह भवन दो मंजिल में बनेगा। 2023 के आखिर तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है। अभी शासकीय महाविद्यालय ग्राम पंचायत सहराई भवन व शासकीय उमावि के भवन आदि में चल रहा है। इसमें लगभग 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। भवन बनने के बाद महाविद्यालय नए भवन में पहुंचेगा। तब तक इसकी व्यवस्था अस्थाई रूप से चल रही है। महाविद्यालय में वर्तमान में बीए फाइनल की कक्षाएं चल रहीं हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज