Live India24x7

हिसार में दो गुटों में झगड़ा:गली में पेशाब करने से रोका तो दूसरे पक्ष ने धुना; 4 घायल, 13 के खिलाफ केस

हिसार के बरवाला क्षेत्र के गांव में गली में पेशाब करने से मना करने पर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए। घायलों के हाथ, पैरों और सिर पर चोटें लगी हैं। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर 13 के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।

गांव बनभौरी निवासी पप्पू ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 22 फरवरी की रात को साढ़े नौ बजे संजय गली में खड़ा होकर पेशाब कर रहा था। जिस पर हमने उसे गली में पेशाब न करने के लिए कहा। इसी दौरान मनोज, पप्पू, सुभाष, बल्लू, रोहताश, अक्षय, गोगी, सोनू, विशाल, नवीन, दीपू, लीला, लेडा मौके पर आ गए और कहने लगे की संजय की बजाय हमारे को भला बुरा कह रहा है।

इतना कहते ही आरोपियों ने ईंट व गंडासियों से हमला कर दिया। इसमें उसको और परिवार के सुरेश, मनोज, कविता को सिर, हाथ पैर पर चोटें लगी। इस हादसे में मनोज की दुकान के शीशे व गेट भी टूट गया।

आस- पास के लोगों ने किया बीच बचाव
इस दौरान सभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े का शोर सुनकर आस- पास के व्यक्ति मौके पर आ गए थे। जिन्होंने दोनों पक्षों में बीच बचाव किया। इसके बाद चारों घायल व्यक्ति इलाज के लिए दाखिल सामान्य अस्पताल मिर्चपुर में दाखिल हुए। बाद में उन्हें हिसार में दाखिल किया गया। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7