अलवर में बसपा के प्रदेश प्रभारी रामजीवन बौद्ध ने कहा कि पिछली बार बसपा का टिकट लेकर चुनाव जीतने वाले अब विधायक नहीं बन सकेंगे। बसपा के वोटर उनसे सबक ले चुके हैं। जिन्होंने पिछली बार ईमान बेच दिया। अब बसपा उनके साथ नहीं है। इस बार बसपा के मजबूत कार्यकर्ता व नेताओं को टिकट दिया जाएगा।
अनुसूचित जाति व जनजाति पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बसपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने कंपनी बाग में एकत्रित होकर विरोध जताया। बौद्ध ने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस सरकार, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों से अत्याचार होता है।
प्रशासन भी उनके मामलों में ध्यान नहीं देता है। मजबूरन अनुसूचित जाति के लोगों को समझौता करना पड़ता है। मतलब पुलिस प्रशासन की लापरवाही रही है। आगे भी अनुसूचित जाति के मामलों में लापरवाही बरती गई तो खुलकर विरोध देश व प्रदेश के स्तर पर किया जाएगा। अब कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा- पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट से जीतकर आने वाले बेईमान निकले। जिन्होंने अपना ईमान बेच दिया। लेकिन अब वे कभी विधायक नहीं बन सकेंगे। जिन्होंने जनता का और बसपा के वोटर का विश्वास तोड़ा है।
आगे हमारे बसपा के विधायक और ज्यादा जीतकर आएंगे। आगे हम कैडर के लोगों को टिकट देंगे। यह भी सही है कि पिछली बार भी कुछ कैडर के लोग लालच के कारण चले गए। लेकिन इस बार वे अपने घर में रहेंगे। बसपा के वोटर उनको विधायक नहीं बनने देंगे।