Live India24x7

आईजी ने अफसरों से कहा- आ रही हैं शिकायतें:छेड़खानी, दहेज जैसे मामलों में पैसा लेकर कर रहे केस दर्ज

राजधानी के थानों में मारपीट, छेड़खानी, दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों में पैसा लेकर केस दर्ज किया जा रहा है। बिना पैसे के सुनवाई नहीं हो रही है। रायपुर आईजी अजय यादव ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। उन्हें चेतावनी दी है कि अब उनके पास किसी भी थाने से इस तरह की शिकायतें मिली तो टीआई पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि थाने में आने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए।

मंदिर हसौद इलाके में डीजल चोरी, डीडी नगर में महिला संबंधित घटना को लेकर फटकार भी लगाई। आईजी अजय यादव ने सोमवार को शहर के आला अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने शहर की पुलिसिंग सुधारने का निर्देश दिया है। टीआई, सीएसपी और एडिशनल एसपी को अपने-अपने इलाके में शाम को गश्त करने कहा है। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों से संवाद करें और उनकी बैठक लें।

इलाके के हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, गुंडा-बदमाश की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने मौदहापारा इलाके में रविवार रात हुई चाकूबाजी की घटना पर अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि किसी घटना के होने पर अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। छोटी-छोटी घटनाएं बड़ी भी हो जाती है। उन्होंने आईपीएल सट्‌टा, ऑनलाइन गेमिंग सट्‌टा पर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शहर के सटोरिए खुद लाइन बांटकर सट्‌टा चला रहे है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7