व्यरो शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात खेत पर फसल की रखवाली करने पैदल जा रहे युवक की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l पुलिस ने घायल को राजपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ युवक के इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l
सटटी थाना के शाहजहांपुर निवासी संदीप कुमार (25) रविवार को शाहजहांपुर- सटटी मार्ग पर खेत में फसल रखाने पैदल जा रहा था तभी शाहजहांपुर की ओर से आये तेज रफ्तार बाइक ने संदीप को टक्कर मार दी हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया l पुलिस ने राजपुर पीएचसी भेजा जहाँ डाक्टर डीके सिहं ने इलाज के बाद गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया संदीप के पिता रामसेवक ने बताया कि संदीप ने इस बर्ष अग्निवीर परीक्षा पास कर ली थी 9 मई को कोलकाता पहुंचना था जहां से जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद बेंगलुरु एएमसी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना था, l प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार वाहन समेत फरार हो गया है तलाश की जा रही है l