Live India24x7

बसपा सांसद रामजी गौतम ने रेल मंत्री को रेल संबधी देश के कई मुद्दों पर दिया पत्र

बसपा सांसद रामजी की रेल मंत्री से मुलाकात होगी कारगर सिद्ध – खुर्शीद अहमद

(अनुपपुर )बहुजन समाज पार्टी के राज्य सभा सांसद एवम मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों के प्रभारी रामजी गौतम का जनहित के तमाम मुद्दे लगातार देश के सबसे बड़ी सदन में उठाते रहना यह सिद्ध करता है कि समाज के सबसे कमजोर ब्यक्ति के स्तर को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर उठाया जा सकता है ,।उक्तासय की जानकारी देते बहुजन समाज पार्टी के अनूपपुर उमरिया जिले के प्रभारी खुर्शीद अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस पार्टी की जैसी विचारधारा होती है उसके नेता एवम कार्यकर्ताओं का उसी के अनुरूप उसका आचरण होता है श्री अहमद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के विचारधारा के अनुरूप ही बिना किसी तरह के ब्यक्तिगत लाभ के बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर , राज्यसभा सांसद एवम मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों के मुख्य प्रभारी आदरणीय इंजिनियर रामजी गौतम द्वारा लगातार राज्यसभा में समाज के कमजोर एवम मध्यम वर्गीय लोगों के हित में सवाल कर सत्ता पच्छ और उनके मंत्रियों को कट घरे में खड़ा करते रहना यह दरसाता है कि बहुजन समाज पार्टी ही भारत वर्ष के प्रत्येक ब्यक्ति की आवाज है चाहे वह भारत वर्ष के किसी भी प्रांत का हो या किसी भी जाति का हो Iआगे ब स पा नेता श्री अहमद ने कहा कि जब से आदरणीय रामजी गौतम जी जब से राज्यसभा के सांसद बने हैं तब से ही मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ , बिहार , जम्मू कश्मीर , तेलंगाना राज्य के मुद्दों के साथ ही राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर भी केंद्रीय सरकार एवम उनके मंत्रियों को राज्यसभा सदन के कटघरे में खड़ा करने के साथ ही उनके मंत्रियों से ब्यक्तिगत सौहाद्र पूर्ण मुलाकात कर जनहित के मुद्दों के समाधान की दिशा में पहल करते रहना इसी कड़ी में माननीय सांसद श्री रामजी गौतम जी द्वारा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर करोना काल मे रेलवे द्वारा बढाए हुए सर चार्ज को कम करने के साथ ही विकलांग ब्यक्तियों व सीनियर सिटीजन को जो छूट मिल रहा था जिसको क्रोना काल के बाद भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा बन्द कर दिया गया को पुनः छूट दिए जाने के लिए मांग पत्र दिए जाने की सर्वत्र सराहना होना स्वाभाविक है। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई अनूपपुर माननीय सांसद रामजी गौतम जी का बहोत बहोत आभार ब्यक्त करती है । ब स पा नेता खुर्शीद अहमद ने कहा कि हमारा छेत्र कोयला के अथाह भंडारण का छेत्र है और कोयला छेत्र में ठेकेदारी मजदूरों का ठेकेदार और अधिकारियों के मिली भगत से भरपूर सोसण हो रहा है इस लिए इस मुद्दे को भी राज्यसभा में उठाने हेतु माननीय सांसद जी से आग्रह किया जाएगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज