Live India24x7

Search
Close this search box.

स्लग ग्राम प्रधान पर लगे गमन करने के आरोप मनरेगा की जगह जेसीबी मशीनों से हई खुदाई

रिपोर्टर शाहनवाज खान शानू

एकर सिकंदरा कानपुर देहात में ग्राम पंचायत फिरोजपुर गांव के रामफल कटियार पुत्र मूलचंद ने ग्राम प्रधान पर गमन करने के आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रधान सरला देवी भूमि का समतलीकरण एस्टीमेट दिखाकर पैसे निकाले गए सत्य है कि भूमि का समतलीकरण हुआ ही नहीं दूसरा आरोप गांव में वृक्षारोपण के नाम पर पैसे निकाले गए मौके पर देखा जाए तो वृक्षारोपण हुआ ही नहीं गौशाला में मानक के अनुसार निर्माण ना करने पर सिर्फ औपचारिकता का निर्वहन किया जा रहा है तालाब में जेसीबी मशीन से कार्य किया गया एस्टीमेट बनवाकर मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिखाया गया वा बताया है कि गोरेलाल के घर से डड़ी डेरा तक सड़क के नाम पर पैसे निकाले गए जो मौके पर देखा जाए तो सड़क का कार्य हुआ नहीं और एस्टीमेट बनवा कर पैसे निकाले गए और भी कुछ ऐसे कार्य हैं जो कार्य हुए नहीं पैसे निकाल लिए गए जिससे गांव के रामफल कटियार ने एसडीएम से लेकर उच्चाधिकारियों तक कर चुके शिकायत इतना ही नहीं मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखा है लेकिन अभी तक तत्काल प्रभाव से कोई जांच कर कार्यवाही ना हो सकी जिससे प्रार्थी उच्च अधिकारियों के बार-बार लगा रहा चक्कर कहां है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो मैं 15 जून बाद कभी भी अनशन पर बैठेगे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7