Live India24x7

लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम जुलवानिया अज़ान होने भाजपा जिला महामंत्री ने रोका संबोधन अज़ान खत्म होने पर फिर से शुरू हुआ कार्यक्रम

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

जुलवानिया मध्यप्रदेश सरकार की महिला हितेषी योजना लाडली बहना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत जुलवानिया द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष अनिता खन्ना,राजपुर विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा नेता अंतर सिंह पटेल,भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ,मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र यादव ,जुलवानिया सरपंच श्रीमती सुनीता आमले ,उपसरपंच श्रीमती सुमन साहू,सांगवी सरपंच भागीरथ आस्के ,पंच आशीष मंडलोई,पंच चुन्नीलाल आमले,भाजपा नगर अध्यक्ष भूरा वाडीले ,अल्पसंख्यक मण्डल अध्यक्ष नईम खान,गोलू यादव,दानिश खान,शानू साहू उपस्थिति में स्वीकृति पत्र बाटे गए। जुलवानीया पंचायत में 1055 माता बहनों के लाडली बहना फॉर्म स्वीकृत किये गए ग्राम पंचायत सचिव दीपक सोनी ने मुख्यमंत्री जी का संदेश पड़ कर सुनाया भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ने प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व कांग्रेस की नारी सम्मान योजना व 500 गैस सिलेंडर योजना को झूठा वादा बताया व कोंग्रेश के 15 महीने की सरकार में संबल जैसी जनकल्याणकारी योजना को बंद करने की जमकर निंदा की , राजपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता अंतर पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास कार्य को गिनाकर पुनः आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया वही महिलाओ में
लाडली बहना योजना का भारी उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में माता बहने उपस्थित हुई कार्यक्रम के दौरान अज़ान होने पर भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ने अपना अपना संबोधन रोक दिया अज़ान पूरी होने पर कार्यक्रम पुनः प्रारम्भ किया गया समस्त जनप्रतिनिधियों ने माता बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7