Live India24x7

Search
Close this search box.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभाओं में ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर हुए प्रारंभ मतदान करने की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे मतदाता

खरगोन 10 जुलाई 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभाओं क्षेत्र के अनुविभागीय कार्यालयों में ईव्हीएम डेमोस्टेªशन सेंटर प्रांरभ करने के निर्देश जारी किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशानुसार जिले में सोमवार से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवीन कलेक्टर कार्यालय के अलावा 5 एसडीएम कार्यालयों में ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर प्रारंभ किए है। इन सेंटर्स के माध्यम से नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदाताओं को ईव्हीएम पर वोट डालने की तकनीकी प्रक्रिया समझाई जाएगी। अगर नवीन मतदाता जो पहली बार ईव्हीएम पर वोट डालने जा रहे हैं तो वे पहले विधानसभा क्षेत्र में बने ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर्स पर जाकर अपने पंसदीदा उम्मीदवार को वोट कैसे डाले? उसकी पूरी प्रकिय्रा जान सकंेगे। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं और आमजनों को मशीन पर मत का प्रयोग करने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।

कलेक्टर श्री वर्मा ने ईव्हीएम डेमोस्ट्रशन सेंटर का निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीन पर मत डालने की प्रक्रिया जानी। साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने वोट डालकर भी देखा और आमजनों व नवीन मतदाताओं को भी विधानसभाओं में ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर पर अपने मत का प्रयोग करने का आव्हान किया गया।

ईव्हीएम प्रदर्शन के लिए विधानसभाओं में मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

स्वीप गतिविधियों के तहत जिले की प्रत्येक विधानसभाओं के अनुविभागीय कार्यालयों द्वारा सोमवार से ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर्स से मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिले की विधानसभाओं के एसडीएम कार्यालयों में ईव्हीएम का प्रदर्शन करने के लिए मास्टर ट्रेनरों को नियुक्त किया है। खरगोन एसडीएम कार्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शन के लिए मास्टर ट्रेनर श्री राजेश मालवीय, भगवानपुरा में श्री यदुवंदन बड़ोले, महेश्वर में धनंजय येवले, कसरावद में संजय शुक्ला, बड़वाह में श्री राजेश अटूदे, तथा भीकनगांव विधानसभा के एसडीएम कार्यालय में श्री मदन यादव को ईव्हीएम प्रदर्शन करने के लिए नियुक्त किया है। सभी मास्टर ट्रेनर्स संबंधित प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित रहकर प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक ईव्हीएम का प्रदर्शन करेंगे। वहीं संबंधित विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी एक स्थानीय शिक्षक की ड्यूटी भी लगाएंगे जो ईव्हीएम का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स से प्राप्त कर 13 जुलाई से प्रदर्शन करेंगे। ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर्स पर 6 बाय 6 फिट का एक फ्लैक्स लगाया जाए और विधानसभा क्षेत्रों में ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट का अवेरनेस कैंपन प्रारंभ किए जाए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7