जिला ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम
रायसेन l 1•सिलवानी बेगमगंज विधानसभा में बड़े पैमाने पर हो रही विजली कटौती का विरोध
2•प्रदेश में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, घोटाले व बड़ती मंहगाई ,डीजल पेट्रोल रसोई गैस, व बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार व बड़ती वेरोजगारी का विरोध।
3 सुल्तानगंंज सड़क एवं महुआखेडा बोरिया टपरा सड़क निर्माण के संबंध मे ,
4 खाद बीज नही मिलने के संबंध मे
धरना प्रदर्शन में समस्त पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनधि, जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों व विभाग के अध्यक्षगण नगरपालिका के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षगण,वर्तमान पार्षदगण, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण सहित कॉग्रेस के सैकड़ो कारकर्ता अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे l
????देवेन्द्र पटेल
कॉग्रेस अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायसेन। स्थान। पुराना बस स्टैंड बेगमगंज जिला रायसेन