Live India24x7

सिवरेज चेंबर की सफाई के लिए मशीन वाहन व मुक्ति रथ का हुआ शुभारंभ सिवरेज चेंबर की सफाई के लिए अब नहीं होगी कोई समस्या

जिला ब्यूरो विजेन्द्र रोकडे खरगोन

 

खरगोन 25 जुलाई 2023ं नगर पालिका परिषद् खरगोन ने मंगलवार को सिवरेज चेंबर की सफाई के लिए मशीन वाहन एवं मुक्ति रथ का शुभारम्भ किया है। शहर में सिवरेज चेंबर चौक होने पर सफाई करने में सफाई मित्रों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिस कारण समय पर चेंबर ठीक से साफ नहीं हो पाते थे। इसको देखते हुए नपा ने सिवरेज चेंबर की सफाई के लिए चेंबर सफाई वाहन मशीन की खरीदी की गई। अब सिवरेज चेंबर सफाई में आने वाली समस्यों से छुटकारा मिलेगा। शुभारम्भ अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी,उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश रावत, नपा सीएमओ श्री एमआर निंगवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते, स्वास्थ्य सभापति पूजा जितेन्द्र चोपड़ा, लोक निर्माण सभापति श्री चंद्रपाल सिंह तोमर, श्री भागीरथ बडोले, श्रीमती दुर्गा किशोर राठौर, श्री जगन्नाथ सावले सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

Live india 24×7