Live India24x7

बटियागढ और फुटेरा कलां में जोरशोर से मनाया गया मुहर्रम का पर्व

 

बटियागढ़ । मुस्लिम बंधुओं का पवित्र शहादत का त्योहार मुहर्रम का पर्व बटियागढ़ एव फुटेरा कला में जोरशोर के साथ मनाया जा रहा देर रात्रि ताज़िया शरीफ शहर गस्त करते हुए मुकाम पर पहुचे आज दोपहर बाद ताज़िया शरीफ मुकाम से इस्लामी अखाड़े के साथ शहर गस्त के लिए मुख्य मार्गो से निकले जगह जगह ताज़िया शरीफ का स्वागत किया गया लोगो के द्वारा जगह जगह लगर बाटा गया हजरत नीम बाले बाबा की दरगाह के मैदान पर इस्लामी अखाड़े के कलाकारों के द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए जिसे देखने बड़ी संख्या में लोगो मौजूद रहे इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि युवा कांग्रेस नेता पं धर्मेंद्र कटारे ,जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता राव बृजेंद्र सिंह, घनश्याम पुरा सरपंच पं नरेंद्र कटारे ,बटियागढ़ सरपंच करण सिंह पटेल,रमजान खान, इरफान खान, सोनी खान, इसरार खान, इस्माइल खान ,राजा खान ,सलमान खान,जाविद खान,अजमेर खान,राजू खान ,अंजुम खान मुस्ताक खान ,कदीर खान,इस्ताक खान ,तौफीक अली,छुट्टू खान, सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही

liveindia24x7
Author: liveindia24x7