Live India24x7

Search
Close this search box.

पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन मे 23 अगस्त से प्रवेश का सीएलसी चरण शुरू

रायसेन l शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में संचालित 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों को 10वी परीक्षा के आधार पर सीधे इंजीनियर बनने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराता है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रारंभ है। प्राचार्य डॉ एसपी कोरी ने अवगत कराया की इस वर्ष मेरिट के आधार पर प्रवेश का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है।

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में सिविल ब्रांच, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग मे छात्रों को इंजीनियरिंग में कैरियर निर्माण के अपार अवसर उपलब्ध हैं। प्राचार्य ने यह भी विशेष रूप से जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा समस्त ब्रान्चेस में प्लेसमेंट की सुविधा, शासन से पात्र विद्यार्थियों को पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति सहित शिक्षण शुल्क से छूट, प्रगति एवं सक्षम छात्रवृत्ति में पात्र विद्यार्थियों को शासन से रूपये 50000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। शासन से समस्त कल्याणकारी योजनाएं लागू हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं dte.mponline.gov.in मे दिए काउंसिलिंग कार्यक्रम अनुसार प्रवेश का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश हेतु स्थानीय लेवल काउंसलिंग सीएलसी चरण प्रारंभ है, जिसके अंतर्गत छात्र दिनांक 23 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्रेशन एवं समस्त दस्तावेजों मय फीस, मूल टीसी सहित प्रवेश हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में उपस्थित हो सकते हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7