खरगोन —झिरन्या ब्लाक मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा माननीय विधायक महोदया श्रीमती झूमा डॉ. ध्यानसिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में आयोजित दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय ओपन कबड्डी व आर्चरी ( पुरुष/ महिला वर्ग ) की खेल प्रतियोगिताओ का समापन झिर्निया के आदर्श शिक्षा निकेतन विद्यालय मैदान पर किया गया । जहा माननीय विधायक महोदया श्रीमती झूमा डॉ. ध्यानसिंह सोलंकी, श्रवण नायक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झिर्निया , श्री निर्मल लोहारे जिला पंचायत सदस्य मुख्य अतिथि के रुप में अतिथि श्री बसंत अग्रवाल , जिला कांग्रेस महामंत्री , लखन भाई मंडलोई झिर्निया सरपंच विजेंद्र सिसोदिया पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विषेश अतिथि महेन्द्र यादव युवक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झिर्निया , प्रविण सिंह तोमर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस झिर्निया , बलवीर सिंह भाटिया युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष , शकील पहलवान युवक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भिकनगांव ,सरपंच राजुभाई डहरिया , सरपंच शोभाराम भाई दशमु भाई , जनपद सदस्य भागचन्द भाई आदि उपस्थित थे। आयोजन में कुल 32 पुरुष कबड्डी टीम व 4 महिला कबड्डी टीमों के साथ आर्चरी खेल में 10 बालको ने सहभागिता की । दो दिवसीय आयोजन में सौमवार दिनांक 28/8/23 में फाइनल मैच हुऐ । जहा पुरुषवर्ग की कबड्डी में प्रथम ग्राम पोखराबाद , द्वितीय पखालिया, व तृतीय ग्राम मोरदड की टीम रही, महिला वर्ग में प्रथम भीकनगांव, द्वितीय एकीकृत शा.कन्याशाला, तृतीय स्थान पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस हॉस्टल की टीम रही । इसी प्रकार तीरंदाजी में प्रथम अल्तमस अय्यूब द्वितीय जितेन्द्र भाकल्या, तृतीय सेवकराम ज्ञानसिंग रहें। जहा सभी विजेताओ को ट्राफी, मेडल प्रमाणपत्र प्रदान किए गए साथ ही माननीय विधायक जी द्वारा पुरुष व महिला वर्ग की कबड्डी खेल के विजेता दलों को क्रमश: प्रथम 5100/-, द्वितीय 3100, तृतीय 2100/- की राशी व इसीप्रकार तीरंदाजी खेल के विजेताओं में प्रथम 2100/ द्वितीय,1100/- व तृतीय स्थान पर 500/- की ईनाम राशि प्रदान की गई। निर्णायकों में श्री मुस्लिम शेख व्यायाम शिक्षक उत्कृष्ट स्कूल झिरन्या, श्री बगल सिंह सोलंकी शा.प्राथमिक शिक्षक शिक्षक टिगरिया व श्री जितेन्द्र सोलंकी जी रहे साथ ही खेल एवं युव कल्याण विभाग से झिरन्या विकासखंड समन्वयक श्री आशीष गुप्ता, भीकनगांव समन्वयक श्रीमति नेहा कुशवाहा, भगवानपुरा समन्वयक श्री भानु प्रताप दासोंधी व हजार की संख्या में प्रतिभागी व ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बसंत अग्रवाल जीला महामंत्री व पत्रकार महोदय जी ने किया व आभार बी.के.मनसारे जीला समन्वयक आनंद विभाग ने माना।