Live India24x7

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज भाद्रपद की अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज भाद्रपद की अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कर्वी के सफाई निरीक्षक के के शुक्ला को निर्देश दिए की जो परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण हटाया गया है तो तत्काल मलवा मेला से पूर्व हटाकर साफ सफाई कराई जाए जहां पर पत्थर टूटे हैं वहां पर पत्थर भी बदलवा जाए एवं जो विद्युत वायर है उसको भी चेक करा लिया जाए,उप प्रभागीय वनाधिकारी हरि शंकर सिंह को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग में जहां पर मलवा हटा दिया गया है वहां पर तत्काल तार फेंसिंग कराएं ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो, जिलाधिकारी में उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मेला में वाहन पार्किंग के लिए जहां पर बनाए गए हैं वहां का निरीक्षण कर ले जो व्यवस्थाएं न हो उन्हें अभी से सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें तथा लक्ष्मण पहाड़ी के पीछे से उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी रोड जो वन विभाग की जमीन है उसका भी निरीक्षण कर अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण अभी शेष है उसको भी तत्काल हटाया जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज