व्यरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस टीम द्वारा चोरी का सफल अनावरण करते हुए 02 चोरों को 14 बोरी चावल व 01 बोरी गेहुूँ के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनोँक 08.09.023 समय 12ः00 बजे वादिया सुषमा देवी पत्नी रामबालक मोर्या द्वारा थाना पहाड़ी में सूचना दी गयी कि उसके घर में रखे अनाज को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है वादिया की सूचना पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 163/023 धारा 447,380 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । चोरी की घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा उ0नि0 रविकान्त राय को लगाया गया । उ0नि0 रविकान्त राय व उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त1. नानबाबू पुत्र राजकुमार 2. अरुण पुत्र मातादीन निवासीगण ग्राम असोह को मुखबिर की सूचना पर ग्राम असोह स्थित विद्यालय के पास से 14 बोरी चावल,01 बोरी गेहूँ के साथ गिरफ्तार किया गया । माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी ।
*बरामदगी-*
14 बोरी चावल,01 बोरी गेहूँ
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 रविकान्त राय थाना पहाड़ी
2. आरक्षी आशीष कुमार
3. आरक्षी विनोद कुमार

Author: liveindia24x7



